दिल्ली: आतंकवाद को पालने-पोषने वाले पाकिस्तान के खात्मे की भारत ने पूरी तैयारी कर ली है। पाकिस्तान को घेरने के लिए भारत ने जो चक्रव्यूह बनाया है,उससे आने वाले वक्त में पाकिस्तान की हालत पतली होनी तय है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि,भारत ने अभी तक पाकिस्तान पर शिकंजा कसने के लिए जो कदम उठाए हैं,वो अभी केवल शुरुआत मात्र हैं,आने वाले वक्त में भारत जो कुछ करने जा रहा है,उससे पाकिस्तान की कब्र खुदनी तय मानी जा रही है।
अभी तो भारत ने शुरू किया है…
जैसा कि आप जानते हैं कि, पाकिस्तान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शुमार है, जो आतंकवाद की जड़ को खाद-पानी देते हैं। लेकिन आतंकवाद को दिये जाने वाला उसका ये खाद-पानी ही अब उसकी कंगाली का पटकथा लिखेगा। वो कैसे चलिये बताते हैं आपको। दरअसल भारत ऐसी रणनीति तैयार कर रहा है, जिसके तहत वो पाकिस्तान पर सैनिक कार्रवाई से पहले आर्थिक चोट कर सके। उसकी आय के स्त्रोतों पर लगाम लगा सके। और विदेश से पाकिस्तान को मिलने वाला फंड रोका जा सके।
सैनिक हमले से भी बड़ा है भारत का ये हमला!
भारत सरकार की पहली कोशिश पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डलवाने की हो सकती है। अगर भारत की ये कोशिश कामयाब हो जाती है, तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिलने वाली आर्थिक मदद रुक जाएगी,उसके यहां होने वाला विदेशी निवेश भी कम हो जाएगा। जिससे उसकी हालत खराब हो जाएगी। क्योंकि बिना अंतरराष्ट्रीय मदद के पाकिस्तान अपनी दाल-रोटी भी नहीं चला सकता है।ये सब जानते हैं। यहां बता दें कि, इससे पहले 2018 में पाकिस्तान की करतूत के चलते उसे ग्रे लिस्ट में डाला गया था। जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी।वो दाने-दाने को मोहताज हो गया था। हालांकि चार साल के बाद पाकिस्तान इस लिस्ट से बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। लेकिन अब जब एक बार फिर पाकिस्तान ने पहलगाम जैसी हरकत कर दी है, तो भारत की कोशिश पाकिस्तान को उसकी असली जगह पहुंचाने की है।
पाकिस्तान को IMF से मिलने वाली मदद पर भी नजर
पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डलवाने की कोशिश के साथ ही भारत इस बात की भी कोशिश करेगा कि, पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद को किसी तरह रोका जाए।बता दें कि, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1अरब डॉलर की मदद मिलने वाली है। जिसे लेकर उसकी 9 मई को बैठक होने वाली है। इस बैठक में भारत पाकिस्तान को मिलने वाली मदद का खुलकर विरोध करेगा।बता दें कि, आईएमएफ(IMF) ने जुलाई 2024 में पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर की मदद देने की बात कही थी। लेकिन इस मदद को देने से पहले IMFने ये शर्त रखी है कि, वो 6 बार पाकिस्तान के आर्थिक हालात की समीक्षा करेगा। उसके बाद सही रिपोर्ट मिलने पर ही उसे अगली किश्त दी जाएगी। अब भारत की ये कोशिश है कि,वो पाकिस्तान को मिलने वाली इस मदद को किसी तरह रोके। जिससे वो इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए न कर सके। भारत का कहना है कि, वर्तमान में अगर पाकिस्तान को IMF से पैसा मिलेगा तो वो उसका इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है।
More Stories
Pahalgam Terror Attack: पुतिन के इस ऐलान से मियां शहबाज और चचा जिनपिंग के उड़े होश!
Indian Idol 12 के विनर पवनदीप का भीषण सड़क एक्सीडेंट
Pahalgam Attack 2025: इस बयान ने अजय राय को रातों रात पाक में बना दिया स्टार?